रायपुर। आज विधानसभा में विधायक धनेंद्र साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना में कम राशि जारी किए जाने का मामला उठाया. मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि इस योजना में मनरेगा और ओडीएफ की भी राशि दी जाती है, जिसका आवंटन अलग से किया जाता है.
धनेंद्र साहू ने कहा कि सरकार ने 975 करोड़ रुपए कम आवंटित किया है. इससे लक्ष्य हासिल करने में दिक्कत होगी. मंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास निगम बना रहे हैं और केंद्र सरकार से सीधे हितग्राहियों के खाते में राशि चली जाएगी. अजय चंद्राकर ने कहा कि इस योजना में जिनके नाम छूट गए हैं, उन्हें अपील करने का अधिकार है. नाम जोड़ने का अधिकार केंद्र सरकार का है.