रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हो गई है. भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने कहा कि रमन सिंह की सरकार ने किसानों के लिए जितना काम किया, उतना किसी ने नहीं किया. 14 सालो में 75 हजार करोड़ रुपए की धान खरीदी की गई है. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए हमारी सरकार काम कर रही है.
शिवरतन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गैस पर सब्सिडी छोड़ने का आह्वान किया, तो सवा करोड़ लोगों ने सब्सिडी को छोड़ा. इसके बदले उज्ज्वला योजना शुरू हुई. इसके तहत छत्तीसगढ़ के 18 लाख लोगों को कनेक्शन दिया गया. उन्होंने कहा कि 35 लाख लोगों को कनेक्शन देने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गैस कनेक्शन 62 प्रतिशत लोगों को दे दिया गया है.
शिवरतन शर्मा ने कहा कि 2022 तक हर आदमी को पक्का मकान देने का लक्ष्य है. इस योजना में छत्तीसगढ़ सबसे आगे है.
शिवरतन शर्मा ने पकौड़ा पॉलीटिक्स पर साधा निशाना
भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा कहा कि कांग्रेस के लोग विरोध स्वरूप पकौड़े बेच रहे हैं, तो मैं कामना करता हूं कि उनकी दुकान स्थायी रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि 2018 के चुनाव में मुंगेरीलाल का सपना टूटेगा और कोई काम नहीं रहेगा, तो वो पकौड़े ही बेचेंगे.
शिवरतन शर्मा ने रमन सरकार की तारीफ की
भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा कहा कि छत्तीसगढ़ की पहचान भूख से मौत होने वाले राज्य के रूप में थी, लेकिन रमन सिंह ने इसे भूख और भयमुक्त राज्य बनाया. उन्होंने कहा कि रमन सिंह सरकार की प्राथमिकता है कि हर घर में दोनों टाइम चूल्हा जले.
शिवरतन शर्मा ने कहा कि 82 प्रतिशत लोगों को सरकार राशन दे रही है. उन्होंने कहा कि हमने सबसे पहले खाद्य सुरक्षा कानून बनाया. हमारे पीडीएस सिस्टम को समझने के लिए 18 राज्यों की टीम आ चुकी है. शिवरतन शर्मा ने कहा कि केंद्र में जब कानून बनाया गया, तो छत्तीसगढ़ के कानून को मॉडल के रूप में देखा गया. राज्य में धान खरीदी और बिना ब्याज कर्ज देने की व्यवस्था की गई है. विपक्ष की टोकाटाकी पर शिवरतन शर्मा ने कहा कि सच कड़वा होता है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 52 साल तक आपने क्या किया?.
शिवरतन शर्मा ने कहा कि प्रदेश के 18 हजार से ज्यादा गांव odf हो चुके हैं. 874 करोड़ रुपए की लागत से ग्राम गौरव सड़कें बनाई गई है. शिवरतन शर्मा ने कहा कि हमने हर जिले में एक पीजी कॉलेज खोलने का फैसला किया है.
शिवरतन शर्मा की टिप्पणी विलोपित की गई
वहीं शिवरतन शर्मा की टिप्पणी विलोपित की गई. उन्होंने कहा कि इनकी सरकार ने राम कथा को काल्पनिक बताते हुए कोर्ट में एफिडेविट दिया था. उमेश पटेल ने कहा कि ये रायपुर में भगवान राम को ताले में बंद रखने वाले लोग हैं.