रायपुर। आज विधानसभा में भाजपा विधायक अशोक साहू ने कवर्धा में घटिया सड़क निर्माण का मामला उठाया. उन्होंने इसमें नए सिरे से जांच की मांग की. इस पर मंत्री राजेश मूणत ने विधायक की मौजूदगी में जांच कराने का ऐलान किया.
विधायक अमित जोगी की गौरमौजूदगी में आर के राय ने कोरबा वेस्ट पॉवर प्लांट में आदिवासियों की जमीन लिए जाने का मामला उठाया. मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा कि जमीन कानूनी तरीके से लिया गया है. मंत्री ने कहा कि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि भू अर्जन अधिनियम के तहत ही सारी कार्रवाई की गई है.