रायपुर। राज्यपाल के अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने कहा कि महानदी के पानी पर विवाद है. उन्होंने पूछा कि महानदी के पानी का उपयोग किस तरह हो रहा है.
इस पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारे पक्ष में बात की. उन्होंने कहा कि पोलावरम, कन्हार सभी जगह विवाद की स्थिति बन रही है.

उन्होंने कहा कि अचानकमार अभयारण्य की रिपोर्ट आई है कि सरकार का प्रबंधन ऐसा है कि 1 बाघिन है, 6 या 7 शेर हैं. सेंट्रल की विशेषज्ञ टीम को पहले दिन जानवर नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि अचानकमार में कर्मचारियों को 9 माह से तनख्वाह नहीं मिली. 5 माह से शहरी क्षेत्रों के सफाईकर्मियों, दैनिकवेतन भोगियों को तनख्वाह देने के लिए पैसा नहीं है. आखिर ये कैसी सरकार चल रही है.

उन्होंने कहा कि इतने सालों बाद 14 महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर खोलने की बात हो रही है, तो टीचर आउटसोर्सिंग से लाना पड़ेगा. इस पर मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि कोई जिला ऐसा नहीं बचा, जहां स्नातकोत्तर महाविद्यालय नहीं हैं.