रायपुर। कांग्रेस विधायक खेलसाय सिंह ने नया रायपुर में वेदांता के 350 बिस्तरों के अस्पताल शुरू होने में देरी का मुद्दा उठाया. इस पर स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि 1 रुपए टोकन राशि पर 50 एकड़ भूमि 30 साल के लिए लीज पर 2009 में आवंटित की गई थी. अस्पताल का निर्माण शुरू हुआ है.

अजय चंद्राकर ने कहा कि अस्पताल का निर्माण 3 वर्ष में  होना था, लेकिन निर्माण कार्य में तकनीकी कारणों से देरी हुई. उन्होंने कहा कि जानबूझकर देरी नहीं की गई. चंद्राकर ने कहा कि निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, साज-सज्जा का काम और मशीनों के इंस्टॉलेशन का काम बचा है. उन्होंने कहा कि 20 प्रतिशत बीपीएल लोगों को मुफ्त इलाज की व्यवस्था रहेगी. उन्होंने कहा क निर्माण प्रक्रिया पूरी होने पर संपत्ति कर लगता है.

इधर कांग्रेस विधायक रेणु जोगी ने कहा कि छत में दरार आ गई है, फिर से निर्माण होगा या उसे भर दिया जाएगा. इस पर स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि बिल्डिंग को भूकंप रोधी बनाना था, लेकिन नहीं हो पाया. अब वो फिर से बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल में मार्च तक ओपीडी शुरू हो जाएगा. संबंधित कंपनी को मोवा में जो जमीन 1 रुपये के दर पर दी गई थी, उसे रद्द कर दिया गया है.