रायपुर। आज बजट सत्र के दौरान विधायक अमित जोगी ने गजराज प्रोजेक्ट में खर्च की गई राशि का मामला उठाया. इस पर मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि गजराज प्रोजेक्ट के प्रचार प्रसार में 9 लाख 75 हजार 234 रुपए खर्च हुए है. उन्होंने कहा कि हाथियों के कारण अब तक 199 जनहानि हुई है. वहीं 23 हाथियों की भी मौत हुई है.

अमित जोगी ने हाथी कॉरिडोर से रेल लाइन के गुजरने का मुद्दा भी उठाया. जिस पर मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि 6 करोड़ 51 लाख रुपए की राशि प्रभावितों को मुआवजे के तौर पर दी गई है.

अमित जोगी ने पूछा कि कोरबा से गारे पेलमा रेल लाइन जिस जगह पर बन रही है, उस जगह पर 2005 एलीफेंट पार्क का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया था, इस पर क्या हुआ? उन्होंने कहा कि एलीफेंट पार्क स्वीकृत होने के बावजूद क्यों नहीं बनाया गया. वहीं जोगी ने ये भी कहा कि उस इलाके में अवैध खनन भी धड़ल्ले से चल रहा है. इस पर मंत्री गागड़ा ने कहा कि तमोर पिंगला में हाथी रेस्क्यू सेंटर बन रहा है और वो जल्द पूरा होगा.