कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. आज दोनों सदनों में विपक्ष ने आउटसोर्सिंग के जरिए दी जा रही नौकरी में आरक्षण की मांग की है. साथ ही नालंदा में जिस तरह से महिलाओं के साथ दरिंदगी हुई है, उसकी जांच कर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. 

‘सभी लोगों को मिलेगा फायदा’

विधान परिषद में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अगुवाई में विपक्ष ने जमकर प्रदर्शन किया है और मांग किया है कि बिहार सरकार आउटसोर्सिंग के जरिए जो नौकरी दे रही है निश्चित तौर पर उसमें आरक्षण का नियम का पालन करना चाहिए, जिससे कि सभी जाति और वर्ग के लोगों को इसका फायदा मिलेगा.

सदस्यता की गई बहाल 

बता दें कि कल राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह की सदस्यता बहाल हो गई है. सुप्रीम कोर्ट ने हाल में ही यह निर्णय दिया था. उसके बाद सुनील सिंह ने विधान सभा के सभापति को इस आशय का पत्र लिखा था. बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने घोषणा किया की राजद विधान पार्षद सुनील सिंह की सदस्यता बहाल की गई है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: समस्तीपुर में बराती से भरी बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर, एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल