रायपुर. केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के बजट पेश के दौरान किसानों पर कही गई बात को पीसीसी चीफ ने आड़े हाथों लिया है. भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है इस बजट पेश से साफ़ हो गया है कि सरकार ना तो कृषि को समझती है और ना ही किसानों की परेशानी को. साथ ही भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिये कहा है कि रबी फसल के समर्थन मूल्य पर सरकार फिर बड़ा झूठ बोल रही है.
पीसीसी चीफ ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि बजट भाषण में अरुण जेटली ने कहा कि रबी के सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागत कम से कम डेढ़ गुना किया जा चुका है. सरकार का यह बड़ा झूठ है. भूपेश बघेल ने सरकार के बजट को किसान विरोधी बताया है. आपको बता दें कि केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट पेश कर रहे हैं.