नई दिल्ली। दिल्ली की तीनों नगर निगमों में इस महीने होने जा रहे बजट सत्र को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. नवंबर महीने के आखिरी 10 दिनों में तीनों निगमों का बजट पेश हो जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बजट सत्र में दिल्लीवासियों को कई राहत और तोहफे मिल सकते हैं. हालांकि इस वर्ष बजट सत्र थोड़ा पहले शुरू हो रहा है, हालांकि निगम के अधिकारियों के अनुसार इसके पीछे कोई वजह नहीं है.

जहरीली हुई हवा: दुनिया की सबसे पॉल्यूटेड सिटी है दिल्ली, 556 AQI, 2 दिनों तक घर पर ही रहने की सलाह

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का बजट सत्र 23 नवंबर से शुरू होगा, तो वहीं 25 नवंबर से उत्तरी दिल्ली नगर निगम का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. साथ ही पूर्वी दिल्ली नगर निगम का 26 नवंबर से बजट सत्र शुरू होगा. यानी 23 से 26 नंवबर के बीच तीनों नगर निगम में निगमायुक्त द्वारा बजट पेश करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसे लेकर तीनों नगर निगम में सूचना एवं प्रचार निदेशालय बजट को तैयार करने में जुटे हुए हैं.

 

अगले साल नगर निगम के चुनाव

दिल्ली में आगामी वर्ष अप्रैल महीने तक नगर निगम चुनाव शुरू होने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसके चलते चुनाव में बजट की घोषणाओं का फायदा उठाया जा सकता है. वहीं 23 नंवबर को दोपहर 12 बजे दक्षिणी निगम की विशेष स्थायी समिति की बैठक भी होगी. जानकारी के अनुसार, निगमों की आर्थिक हालत को देखते हुए बजट सत्र के दौरान यह उम्मीद लगाई जा रही है कि बिना संपत्ति कर को बढ़ाए ज्यादा से ज्यादा टैक्स कैसे इकट्ठा किया जाए, वहीं जो लोग प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं, उनसे किस तरह कर लिया जाए.

जहरीली हुई हवा: दुनिया की सबसे पॉल्यूटेड सिटी है दिल्ली, 556 AQI, 2 दिनों तक घर पर ही रहने की सलाह

हालांकि इन तारीखों के दौरान बजट पेश होने के बाद बजट में सुझाव और सुधार के तहत संशोधन किया जाएगा. बीजेपी शासित एमसीडी यह कोशिश करेगी कि बजट सत्र को पूरा कर आगामी चुनाव में निगम अपनी उपलब्धियों को जनता के सामने पेश करेगी, जिसमें निगमों द्वारा लाई गई योजनाओं और आने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. दरअसल बजट पेश करने के बाद इस पूरी प्रक्रिया को पूरा करने में करीब दो महीने का समय लग जाता है, फिर आदर्श आचार संहिता भी लागू हो सकती है, इसलिए कोई नई घोषणाएं नहीं भी हो सकती हैं.