Budh Pradosh Vrat 2024: हिंदू धर्म में भगवान शिव की उपासना के लिए बुध प्रदोष व्रत को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. वैदिक पंचांग के अनुसार, आज यानी 21 फरवरी 2024, बुधवार के दिन बुध प्रदोष व्रत रखा जा रहा है. धार्मिक मान्यता है कि आज के दिन भगवान शिव की उपासना करने से सभी कष्ट और दुख दूर हो जाते हैं और जीवन में सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है.
लिंगाष्टकम स्तोत्र का करें पाठ (Budh Pradosh Vrat 2024)
यदि आपके जीवन में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं तो लिंगाष्टकम स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं. शिव जी को प्रसन्न करने के लिए यह सबसे आसान तरीका बताया गया है. शिव जी देवों के देव हैं. इनकी कृपा से हर कष्ट क्षण भर में दूर हो जाता है. धार्मिक मान्यता है कि स्वयं देवता भी शिव जी की स्तुति शिव लिंगाष्टकम के पाठ से करते हैं.
मान्यता है कि यदि नियमित रूप से शिवलिंग पर जल और बेलपत्र अर्पित करके यदि लिंगाष्टकम स्तोत्र का पाठ किया जाए तो व्यक्ति को हर परेशानी से मुक्ति प्राप्त हो जाती है. इस पाठ को करने से भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न होते हैं और अनन्य कृपा बरसाते हैं. लिंगाष्टकम स्तोत्र को बेहद ही चमत्कारी माना जाता है. मान्यता है कि इस पाठ को करने से कुछ ही समय में सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और बुरे से बुरा समय भी समाप्त हो जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक