मुकेश मेहता, बुधनी। Budhni by-Election: सीहोर के बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. इस सीट से भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के गायब होने का पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल पोस्टर में लिखा है, ‘5 साल से गायब सांसद फिर एक बार आपके सामने आ रहे हैं’. ऐसे में यह कहना उचित होगा कि कही-न-कही भाजपा प्रत्याशी के लिए जनता में नाराजगी है.
बता दें कि इस सीट से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव पर पार्टी ने भरोसा जताया है और उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है. वैसे तो रमाकांत भार्गव शिवराज सिंह चौहान के बेहद करीबी माने जाते हैं. लेकिन फिर भी उन्हें लेकर जनता में नाराजगी दिखाई दे रही है. अब सवाल खड़ा होता है कि क्या यह नाराजगी बीजेपी का खेल बिगड़ेगा ? हालांकि, इसका फैसला 23 नवंबर को होगा.
इसे भी पढ़ें- MP By-Election 2024: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, दिग्विजय, पटवारी, कमलनाथ समेत ये नाम शामिल
गौरतलब है कि बुधनी सीट से कांग्रेस ने राजकुमार पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया है. जो कि भारत सरकार के स्कूल शिक्षा, खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. वहीं समाजवादी पार्टी ने भी इस पर दांव लगाया है और अर्जुन आर्य अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
इसे भी पढ़ें- उपचुनाव में किसके सिर सजेगा ताज? कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी ने भरा नामांकन, मौजूद रहे कई दिग्गज
इस सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने है. उम्मीदवारों की नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर शुक्रवार निर्धारित है. 28 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक है. वहीं, 13 को चुनाव और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. चुनाव के लिए 363 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक