शिखिल ब्यौहार, भोपाल/मुकेश मेहता, बुधनी। Budhni By-Election: मध्य प्रदेश के बुधनी में मतदान (Voting) के दौरान भारी बवाल हो गया। शाहगंज में कार में तोड़फोड़ की घटना के बाद माहौल गर्म जो गया। जिसके बाद दोनों दलों के कार्यकर्ता मौके पर भारी तादात में जमा हो गए हैं। इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) राजकुमार पटेल (Rajkumar Patel) के समर्थकों ने खुलेआम तोड़फोड़ करने की धमकी दी है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Budhni By-Election: मतदान के बीच बदमाशों ने मचाया उत्पात, पोलिंग बूथ से थोड़ी दूर वाहनों में की तोड़फोड़, मारपीट कर हुए फरार

5 बजे के बाद सब तोड़-फोड़ देंगे

कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के कार्यकर्ताओं का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि 5 बजे के बाद सब तोड़-फोड़ देंगे। इस घटना के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। 

BREAKING: पीसीसी चीफ को पुलिस ने श्योपुर में प्रवेश करने से रोका, पटवारी ने बॉर्डर पर डाला डेरा, लोगों से की ये अपील 

प्रत्याशी राजकुमार पटेल के साथ शाहगंज थाने पहुंचे कार्यकर्ता

दरअसल, शाहगंज में मतदान के दौरान मतदान केंद्र क्रमांक 54 में कांग्रेस और भाजपा के बीच पहचान पत्र की जांच को लेकर विवाद उपजा था। जिसके बाद गुस्साए कांग्रेसी कार्यकर्ता, प्रत्याशी राजकुमार पटेल के साथ शाहगंज थाने पहुंचे।

MP उपचुनाव में बंपर वोटिंग: बुधनी और विजयपुर विधानसभा में 50 फीसदी से अधिक मतदान, जानें दोपहर 1 बजे तक के आंकड़े

बिना आई कार्ड हो रही थी वोटिंग

उनका आरोप है कि बिना आई कार्ड वोटिंग हो रही थी। जिसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले पर रोष व्यक्त करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। काफी जद्दोजहद के बाद थाने पहुंची एसटीएफ ने भीड़ को नियंत्रित कर बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस प्रशासन इस मामले की जांच कर रही है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m