मुकेश मेहता, बुधनी। मध्य प्रदेश के बुधनी में एक ग्रामीण के घर में अचानक तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया। लोगों ने फौरन वन विभाग को इसकी सूचना दी जिसके बाद एक टीम उनके घर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद तेंदुए पर काबू में पाया गया और वन विभाग के अधिकारी उसे पिंजरे में भरकर भोपाल ले गए। मामला बुधनी के वन परिक्षेत्र लाड़कुई के किशनपुर गांव का है।  

रीवा बोरवेल हादसे में मयंक की मौत के बाद CM मोहन का एक्शन: त्योंथर जनपद CEO और पीएचई SDO को निलंबित करने के दिए निर्देश, परिजनों को मिली 4 लाख आर्थिक सहायता राशि

दरअसल वन विभाग की टीम को देर रात सूचना मिली थी कि एक ग्रामीण प्रहलाद सिंह के घर में तेंदुआ घुस गया है। सूचना मिलने पर तेंदुए का रेस्क्यू करने पहुंचे वन विभाग के अधिकारी सहित वन कर्मी हुए ग्राम में तैनात थे। आज टीम ने मादा तेंदुए का सफल रेस्क्यू किया जिसके बाद ट्रेंकुलाइजर कर पिंजरे में डाल कर उसे भोपाल ले जाया गया। तेंदुए के रेस्क्यू के दौरान मौके पर ग्रामीणों का हुजूम जमा हो गया था। ऐसी आशंका है कि तेंदुआ शिकार या पानी की तलाश में भटकते हुए गांव तक पहुंच गया था। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H