मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले के बुधनी (Budhni) से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक बच्ची की खेलते-खेलते दुपट्टे के फंदे में फंसने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में मातस और इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बुधनी के माना इलाके में 11 वर्षीय बालिका अपनी सहेलियों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। पास में ही एक अमरूद का पेड़ था। खेलते-खेलते उसका दुपट्टा गर्दन में फंस गया और उसकी दम घुटने से मौत हो गई। घटना के सूचना पर मौके पर पहुंची बुधनी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

बीजेपी सांसद ने दिखाई दरियादिली: 1 साल की बेटी के इलाज के लिए दिल्ली में भटक रहे गरीब परिवार को रहने के लिए दिया फ्लैट

फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि दोपहर में खेलने के दौरान दुपट्टे से गला दब गया और दम घुटने मौत हो गई। मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

घूरने पर बवाल: 2 पक्ष आपस में भिड़े, जमकर हुआ पथराव, 4 घायल, भारी पुलिस बल तैनात

टीकमगढ़ में पुलिस से प्रताड़ित होकर परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड: SP ने SIT टीम की गठित, 10 दिन के अंदर सौंपी जाएगी रिपोर्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus