कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। तस्वीरों में दिख रही यह भीड़ डबरा सिविल अस्पताल की है, जहां हर कोई एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहा है. तस्वीर देखकर आप भी हैरान हो रहे होंगे कि आखिर एक साथ सैकड़ों की संख्या में यह लोग कुत्ते के काटने पर लगाया जाने वाला एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने क्यों पहुंच रहे हैं ? तो आपको बता दें कि यह सभी लोग अपनी जान को बचाने की दहशत में यहां आए हुए है. हर किसी को डर है कि कही उनकी मौत न हो जाए. यही कारण है कि लाइन में खड़ा हर कोई हैरान परेशान नजर आ रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इन सभी को पागल कुत्ते ने काटा है, तो यह भी गलत है. पागल कुत्ते ने इनकों नहीं बल्कि इनके गांव की भैंस को काटा है.
दरअसल पूरा मामला ग्वालियर देहात के चांदपुर गांव का है. ग्रामीणों के अनुसार भैंस को गांव के एक पागल कुत्ते ने कुछ दिन पहले काटा था, जिसके बाद भैंस के बछड़े ने उसका दूध पिया फिर उसकी मौत हो गई. इसके ही कुछ दिन बाद भैंस की भी मौत हो गई. ग्रामीणों ने इस बीच उस भैंस के दूध से बने रायता को गांव के एक कार्यक्रम में खाया था.
ऐसे में कुत्ते के काटने के बाद भैंस और उसके बछड़े की मौत हो जाने के बाद उनके मन भी डर आ गया है. उनको लगता है कि उनके शरीर में भी जहर फैल सकता है. यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने सिविल अस्पताल पहुंच रहे हैं. जहां कुछ लोगों को आज इंजेक्शन लग गए. शेष कल इंजेक्शन आने पर लगवाएंगे. बहरहाल गांव के पागल कुत्ते का भैस को काटना, फिर भैंस और उसके बछड़े की मौत के बाद ग्रामीणों की अस्पताल में लगी लम्बी कतार का मामला चर्चा का विषय बन गया है. स्वास्थ्य महकमा भी लोगों के हित में इंजेक्शन लगा रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें