दिल्ली. हैकर्स लोगों के निजी डाटा को चुराने के लिए कोई न कोई खुराफात करते ही रहते हैं. अब उनका नया निशाना मशहूर सर्च इंजन कंपनी मोजिला फायरफॉक्स बना है. इसमें बग यानि वायरस पाया गया है.
दरअसल ये वायरस वाला बग यूजर्स के विंडो और मैक के डिवाइस की स्क्रीन फ्रीज कर देता है, जिससे वेब ब्राउजर पूरी तरह से हैंग या ब्लॉक हो जाता है. हैकर इसके जरिये यूजर्स के डिस्प्ले को फ्रीज कर देते हैं.
इसके बाद यूजर्स को चेतावनी दी जाती है कि उनका डिवाइस पाइरेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहा है. असली वर्जन को इंस्टॉल करने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें. यूजर्स अगर अपना सिस्टम बंद करते हैं तो दोबारा खोलने पर बग एक्टिवेट हो चुका होता है औऱ हैकर्स का काम शुरु हो जाता है.