रायपुर। सड़क दुर्घटना में मृत एक युवक का शव लेकर आज ग्रामीण इंसाफ की गुहार लगाने विधानसभा थाना पहुंचे. ग्रामीण उस बिल्डर और नगर निगम के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे थे जिनकी लापरवाही की वजह से हादसा हुआ. मामला सोमवार रात का है कचना से पिरदा जाने वाले मार्ग पर निर्माण सामग्री का मलबा पड़ा हुआ था. वहां से दलदल सिवनी निवासी अर्जुन धीवर गुजर रहा था उसी दौरान सामने से तेज लाइट वाली गाड़ी गुजरी और उसकी गाड़ी मलबे से टकराकर दूर फेंका गई. जिसकी वजह से अर्जुन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

स्थानीय निवासियों का कहना है कि वह क्षेत्र नगर निगम के जोन क्रमांक 3 में आता है और वहां स्वर्णभूमि नाम के बिल्डर द्वारा जगह-जगह मलबा डाल दिया गया है. उसी मलबे की वजह से वहां इस तरह से कई दुर्घटनाएं और भी हो चुकी है. जिसमें कई लोग घायल हो चुके हैं तथा कई की मौत हो चुकी है. पीड़ित परिवार के साथ गांव के औऱ भी लोग पहुंचे थे जिसमें एक ऐसा व्यक्ति भी था जिसका बेटा उसी जगह रात में मलबे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसकी भी मौत हो गई थी.

उस मृतक के पिता ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि इसके लिए दोषी बिल्डर और नगर निगम के अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई की मांग की है. जिन्होंने मलबे को अब तक नहीं हटवाया और जिसकी वजह से बेमौत लोग मारे जा रहे हैं. हालांकि सीएसपी साहब ने पीड़ितों को कार्रवाई का आश्वासन देकर रवाना कर दिया गया लेकिन जिस बिल्डर की वजह से दुर्घटनाएं हो रही है उस पर कोई कार्रवाई पुलिस करती भी है या नहीं यह देखने वाली बात होगी.