पटना। राजधानी की पुलिस ने रंगदारी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने रूपसपुर थाना क्षेत्र के एक बिल्डर से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी और पैसे न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस के अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई।
गिरफ्तार कर लिया
टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी की और 48 घंटे के भीतर झारखंड के रांची जिले के खेलगांव से रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल फोन और सिम बरामद करते हुए शुभम राजन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक पटना कार्तिकेय के शर्मा ने दी।
ये है मामला
जेनएक्स इंफ्रा होम्स प्राइवेट लिमिटेड के बिल्डर अनुपम कुमार ने FIR दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 4 दिसंबर की रात करीब 8 बजकर 10 मिनट पर उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को पुलिसकर्मी से गैंगस्टर बने कुख्यात लाली सिंह उर्फ वेद निधि बताया और दो दिनों में पांच करोड़ रुपये की मांग की। इनकार करने पर उसने बिल्डर और उनके परिचित विवेक उर्फ छोटू की हत्या की धमकी दी। उसने कहा कि दानापुर में दीपक मेहता की हत्या की तरह दोनों को भी मरवा देगा।
बिहार पुलिस में जवान था
अनुपम कुमार ने बताया कि अगले दिन उन्होंने आरोपी की जानकारी जुटाई, जिससे पता चला कि लाली सिंह उर्फ वेद निधि पहले बिहार पुलिस में जवान था और वर्दी में लूटपाट के आरोप में बर्खास्त किया जा चुका है। रूपसपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस गंभीर प्रकरण का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



