वीवीआईपी इलाके सिविल लाइंस में बदमाशों ने 76 वर्षीय बुजुर्ग बिल्डर की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना रविवार सुबह की है. पुलिस के मुताबिक, बिल्डर का गला रेता गया था और शरीर पर चाकू से वार किए जाने के चार निशान मिले हैं. लूटपाट के इरादे से हत्या की आशंका है.

 फिलहाल दिल्ली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और हत्या एवं लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, बिल्डर राम किशोर अग्रवाल परिवार के साथ आईपी कॉलेज के पीछे स्थित कोठी में रहते थे. परिवार का रियल इस्टेट का कारोबार है. परिजनों ने बताया कि राम किशोर अग्रवाल कोठी के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कमरे में सोते थे.

सुबह-सुबह हुई वारदात

सुबह करीब छह बजे दो युवक कोठी में घुसे. दोनों सीधे ग्राउंड फ्लोर पर स्थित बुजुर्ग के कमरे में गये और बुजुर्ग पर चाकू से ताबड़तोड़ चार वार किए. इसमें एक वार गले पर बाकी तीन पेट एवं पीठ पर किए गए. फिर घर में मौजूद नगदी लूटकर फरार हो गए. बिल्डर के घर से गत्ते के कुछ डिब्बे गायब हैं, जिनमें नकदी रखी हुई थी.  जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि करीब 40 से 50 लाख रुपये की रकम लूटी गई है.