कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के महाकौशल नगर में डुप्लेक्स बनाकर बेच रहे बिल्डर की नजर अब पास ही के सरकारी गार्डन पर भी है। यही वजह है कि नगर निगम के गार्डन की जमीन पर बिल्डर ने अपनी नजर गड़ा दी है और उस जमीन पर भी मकान बनाकर बेचने की कोशिश की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि, पूर्व पार्षद और बिल्डर गार्डन की जमीन पर कब्जा कर मकान बनाने की फिराक में है।

कमलनाथ ने 4 करोड़ 31 लाख राम नाम पत्र अयोध्या किए रवानाः चलाया था राम नाम लिखने का अभियान, BJP प्रवक्ता बोले- राजनीति बचाने कर रहे राम राम

स्थानीय निवासियों की सजगता के कारण बिल्डर पूरे गार्डन पर तो कब्जा नहीं कर पाए। लेकिन गार्डन का लगभग 3 हजार स्क्वायर फीट पर कब्ज़ा कर बैठा है। क्षेत्रीय निवासियों द्वारा जब विरोध करने पर भी बिल्डर नहीं माना तो वह मामला प्रशासन के पास गया और जब वहां से भी बात नहीं बनी तो लोग कोर्ट चले गए कोर्ट के स्पष्ट आदेश के बाद भी बिल्डर जमीन खाली करने को तैयार नहीं है। लोगों का कहना है कि वह स्थानी पार्षद से लेकर नगर निगम के तमाम अधिकारियों तक चक्कर काट चुके हैं लेकिन कोई भी बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।

MP Board Exams: 30 से ज्यादा स्टूडेंट्स नहीं दे पाए एग्जाम, सड़क पर उतरे परिजन  

जमीन का सीमांकन होने के बाद भी नहीं हटाया कब्जा
मामला जिला प्रशासन और कोर्ट के पास जाने के बाद जमीन की सीमांकन का आदेश हुआ। इसके बाद सीमांकन में पाए गए की जिस जमीन पर बिल्डर अपना कब्जा कर रहा है वह सरकारी गार्डन की है। उसके बाद भी निगम प्रशासन ना तो जमीन खाली कर पा रहा है ना ही बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई कर रहा है। ऐसे में लोगों के पास आंदोलन करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H