Bulldozer Action On Drug Peddlers House: पंजाब. नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़ी गई है. एक-एक करके नशा तस्करों की बिल्डिंग्स को गिराया जा रहा है. इसी क्रम में जालंधर में पुलिस ने तस्करों की इमारत पर बुलडोजर चला दिया. नकोदर के तहत आने वाले फैसला गांव में लेडी तस्कर की इमारत पर एसएसपी गुरमीत सिंह की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई. इस महिला का नाम जसविंदर कौर उर्फ जस्सी बताया जा रहा है.

Also Read This: ड्रोन के जरिए हो रही थी पाकिस्तान से नशा तस्करी, करोड़ों की हीरोइन के साथ 2 तस्करों को भी दबोचा..

कुछ दिन पहले ही रुड़का कलां के बीडीपीओ ने एक पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि महिला ने अपने पति के साथ मिलकर 3.30 मरले की जमीन पर एक अवैध इमारत बनाई थी. बीडीपीओ की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने इस इमारत को तोड़ दिया. आपको बता दें कि महिला और उसके पति के खिलाफ पहले ही 20 मामले दर्ज हो चुके हैं. इनमें एनडीपीएस एक्ट के तहत कई केस शामिल हैं, साथ ही एक हत्या का मामला भी दर्ज है.

Bulldozer Action On Drug Peddlers House. देहात पुलिस की ओर से पिछले कुछ दिनों में 35 से 40 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त की जा चुकी है. इसके अलावा, पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

Also Read This: कुल्हड़ पिज्जा कपल को हाई कोर्ट से राहत, गन कल्चर प्रमोट करने के मामले में सुनवाई पर रोक…