बीडी शर्मा, दमोह। Bulldozer Action In MP: मध्यप्रदेश के दमोह में प्रशासन का बुलडोजर एक्शन जारी है। शहर के प्रमुख बाजारों में बुलडोजर को लेकर दहशत का माहौल है। ये सब एक विशेष अभियान के तहत कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर हो रहा है। नगर पालिका और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।
दरअसल, दमोह शहर में कई लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं और बाजारों में ये कब्जे हर दिन परेशानी का कारण बनते हैं। इतना ही नहीं लोगो ने नालियों पर भी कब्जा कर लिया और इस वजह से उनकी साफ सफाई बाधित हो रही है। जरा सी बारिश में शहर पानी-पानी हो जाता है।
बरसात से पहले हालात दुरुस्त करने की तैयारी
बरसात के पहले हालातों को दुरुस्त करने कलेक्टर के निर्देश पर अतिक्रमण विरोधी दस्ता सक्रिय हुआ है और लगातार शहर में कब्जों को हटाया जा रहा है। फिलहाल, अस्थाई कब्जों पर प्रशासन की नजर है जबकि बड़े पैमाने पर शहर में लोगों ने कब्जा कर रखा है। इस मामले में अभियान को लीड कर रहे तहसीलदार मोहित जैन का कहना है कि जब तक शहर से कब्जे पूरी तरह से नहीं हट जाते अभियान जारी रहेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक