वाराणसी। उत्तर प्रदेश में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी में जुट गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार जिलों का दौरा कर प्रबुद्ध सम्मेलन के माध्यम से वोटर्स को साधने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ आज राजधानी लखनऊ में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई. जिसमें निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. इसी बीच आज सीएम योगी वाराणसी पहुंचे हैं. जहां वे प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किए.

सीएम योगी के प्रबुद्धजन सम्मेलन में बुलडोजर भी पहुंचा. यानि यह कह सकते हैं कि नगर निकाय चुनाव में बुलडोजर की एंट्री हो गई है. यहां सम्मेलन में संभावित प्रत्याशी विजय सिंह बुलडोजर लेकर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव को लेकर BJP की बैठक खत्म, प्रदेश अध्यक्ष बोले- उपचुनाव में हार पर किया गया मंथन

वहीं दूसरी तरफ लखनऊ में स्थित पार्टी कार्यालय में इस चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक हुई. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि स्क्रिनिंग कमेटी चयन समिति बनाई गई. पूरी मजबूती के साथ निकाय चुनाव लड़ेंगे. मेयर, पार्षद और नगर पालिका में मजबूती से लड़ेंगे. उन्होने बताया कि पार्टी सिंबल पर सभी प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें- UP में GST की छापेमारी पर सपा ने उठाए सवाल, कहा- ये कुकर्म तो भाजपा सरकार के हैं

बता दें कि इस बैठक के बाद आज शाम को सीएम आवास पर शाम 6 बजे एक महत्वपूर्ण मीटिंग बुलाई गई है. जो सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होगी. जिसमें भूपेंद्र चौधरी के साथ संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहेंगे. इस मीटिंग में बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक की समीक्षा होगी. साथ ही आगामी निकाय चुनाव को लेकर भी मंथन होगा.

इसे भी पढ़ें- मैनपुरी पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कहा- BJP के मेयर जहां, कूड़ा ज्यादा वहां

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक