कुरारा. थाना क्षेत्र के पतारा गाँव के गैंगेस्टर अपराधी द्वारा किये गए ग्राम पंचायत के जमीन पर अवैध कब्जे को राजस्व विभाग की टीम व थाना पुलिस की मौजूदगी में न्यायालय के आदेश पर जेसीबी मशीन द्वारा धराशायी कर दिया गया. वही मौके पर एसडीएम सदर व सीओ सदर मौजूद रहे. लगभग तीन घंटे तक बुलडोजर गरजता रहा.

वहीं एक ट्रक पीएसी बल मकान को चारो तरफ से घेरा बंदी किये रहे. इस कार्रवाई की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्र रही. क्षेत्र के पतारा गांव निवासी रोहित सिंह यादव पुत्र स्व. बीर सिंह यादव ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का मकान बना लिया था. जिसका मुकदमा तहसीलदार न्यायालय में चल रहा था, जहाँ से वह मुकदमा हार गया था. न्यायालय द्वारा जमीन खाली करने के लिए न्यायालय से नोटिस जारी किया गया था. लेकिन अवैध कब्जा को नही हटाया जा रहा था. आज एसडीएम सदर संजय कुमार मीणा व सीओ सदर विवेक यादव की मौजूदगी में अवैध निर्माण को बुलडोजर चला कर धराशायी कर दिया गया. 

गांव के राजस्व निरीक्षक रमेश चंद्र निषाद ने जानकारी देते हुए बताया कि यह भूमि ग्राम समाज के गाटा संख्या 2559 में दर्ज है तथा अवैध कब्जा 870 वर्ग फिट में कर रखा था. धारा 67 के तहत इसमे कार्यवाही की गई थी तथा अवैध कब्जा हटाने के लिए पूर्व में नोटिस भी जारी की जा चुकी है. आज इस अवैध कब्जे को न्यायलय के आदेश से गिरा दिया गया है. पिछली पंच वर्षीय में अपराधी रोहित यादव की माँ कुसमा यादव ग्राम प्रधान रह चुकी है. उन्ही के कार्यकाल में यह कब्जा कर मकान का निर्माण कराया गया था. 

वही सीओ सदर विवेक यादव ने बताया कि रोहित यादव पुत्र स्व. बीर सिंह यादव का लंबा आपराधिक इतिहास है. इसके खिलाफ स्थानीय थाना सहित अन्य थानों में हत्या, लूट, व गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट, आदि के 30 आपराधिक मुकदमे पंजिकृत है. यह दो वर्ष से जेल में बंद है तथा यह गैंग बनाकर आपराधिक घटनाओ को अंजाम देता था. कार्यवाही करने के दौरान राजस्व विभाग के तहसीलदार मो. असलम, नायब तहसीलदार प्रमित सचान, कानून गो राहुल यादव, लेखपाल रमेश चंद्र निषाद, मोतीलाल प्रजापति, चंद्रशेखर भारती, मो. अकरम तथा थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह, तौफीक अहमद, राजेन्द्र सिंह, तस्लीम अहमद, सहित लगभग एक दर्जन से अधिक महिला कांस्टेबल व महिला थाना प्रभारी हमीरपुर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे.