जितेंद्र सिन्हा, फिंगेश्वर. नगर के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड परिसर स्थित गरीबनाथ तालाब किनारे अवैध कब्जेधारियों के खिलाफ नगर पंचायत ने कार्यवाही की. प्रसाशनिक अमले के साथ मिलकर तकरीबन 5 ठेले व गुमठी नुमा दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर बेदखल किया गया.

फिंगेश्वर महासमुंद प्रमुख मार्ग स्थित अवैध कब्जों में कार्यवाही करने होमन ध्रुव तहसीलदार फिंगेश्वर व बड़ी मात्री में नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहकर पूरी कार्यवाही को अंजाम दिए. हालांकि प्रमुख मार्ग में अवैध कब्जों को बेदखल करने के दरमियान आक्रोशित ग्रामीणों का हुजूम मौका स्थल में विरोध प्रगट करते रहे, जिसके चलते तकरीबन घंटेभर प्रमुख मार्ग पर आवागमन बाधित रही.

नगर के प्रवेश द्वार देर शाम छलकने लगती है जाम

नगर के प्रवेश द्वार स्व. रानी श्याम कुमारी देवी चौक के समीप ही एक लम्बे समय से अवैध ठेले व गुमठी नुमा दुकान संचालित है. इसके चलते प्रमुख मार्ग पर यातायात प्रभावित होने के साथ ही एक बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. प्रमुख प्रवेश द्वार होने के चलते वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व मंत्री विधायक के नगर आगमन होने पर इसी चौक से ही कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी कर भव्य स्वागत की जाती है. वहीं नगर के प्रमुख जिम्मेदार आधिकारी भी इसी मार्ग से गुजरते हैं. बावजूद यह चौक देर शाम आसमाजिक लोगों का अड्डा बनने से ग्रामीण महिलाएं भी शर्मसार की शिकार होती हैं.

इस मामले को लेकर होमन ध्रुव तहसीलदार फिंगेश्वर ने कहा कि उन्हें अवैध ठेले व गुमठी नुमा दुकान हटाने नोटिस दी गई है. अगर निर्धारित तिथि तक अवैध कब्जे से नहीं हटाए तो प्रशासन की ओर से कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक