नई दिल्ली। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ आज उत्तरी दिल्ली के रोहिणी में केएन काटजू मार्ग के आसपास के इलाकों में बुलडोजर चला. अवैध रूप से बनाए गए सभी अस्थायी और स्थायी ढांचे को गिराने के लिए जेसीबी बुलडोजर लगाए गए हैं. विध्वंस अभियान को लेकर स्थानीय लोगों की तरफ से कोई विरोध नहीं देखा गया है. विध्वंस प्रक्रिया के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ पुलिस बल भी पर्याप्त संख्या में मौके पर मौजूद है. केएन काटजू मार्ग के फुटपाथ से अस्थायी रूप से बने ढांचों को लोग खुद ही हटाते नजर आए. गौरतलब है कि फुटपाथ यानी सरकारी जमीन पर लोगों ने छोटी-छोटी झोपड़ियां बना रखी थीं. वहीं मौके पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: HoneyTrap: दुश्मन देश के हनीट्रैप में फंसा इंडियन एयरफोर्स का जवान, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
जनकपुरी, द्वारका, रोहिणी में चला नगर निगम का बुलडोजर
शासकीय भूमि, फुटपाथ और पैदल मार्ग से अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. वहीं दिल्ली के जनकपुरी और द्वारका इलाके में भी आज अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई शुरू की. रिपोर्ट के अनुसार, द्वारका सेक्टर 3 में आकाश अस्पताल के पीछे एक सड़क पर जेसीबी बुलडोजर से अवैध दुकानों को तोड़ा गया. वहां मौजूद अधिकारियों ने बताया कि दुकानदारों ने नाले के ऊपर लकड़ी का इस्तेमाल कर दुकानें लगाई हुई थीं. उन्हें भी हटाया गया है. द्वारका के अलावा, जनकपुरी में भी नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, जहां एक दुकान के बाहर लगभग 20 फीट लंबे अवैध शेड को ध्वस्त किया गया.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार ने 116 सीवेज पंपिंग स्टेशनों पर लगाया IoT मॉनिटरिंग डिवाइस, सीवेज ओवरफ्लो की समस्या से मिलेगी निजात
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक