रायपुर। ऑक्सीजोन के लिए खालसा स्कूल के सामने दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई जारी है. नगर निगम के अमले ने खालसा स्कूल के सामने के दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई आज तड़के शुरू की. कार्रवाई उस वक्त शुरू हुई, जब ये दुकानें खुली भी नहीं थीं. बुलडोजर से दुकानों को तोड़ा जा रहा है.
बता दें कि खालसा स्कूल के सामने स्थित दुकानों का लीज नवीनीकरण और आवंटन रद्द करने की प्रक्रिया के बाद नगर निगम कार्रवाई कर रहा है. इससे पहले कारोबारियों के एक दल ने निगम अधिकारियों से मुलाकात कर शहर के बीचोंबीच दुकान देने की मांग रखी थी. लेकिन इस मांग को खारिज कर दिया गया था. निगम आयुक्त रजत बंसल ने कहा कि फिलहाल एक साथ 68 दुकानों की श्रृंखला फिलहाल शहर के बीच में कहीं नहीं है. इसलिए भनपुरी में बेस्ट प्राइज के पास बनी दुकानों में व्यवस्थापन तय किया गया है.
वहीं रजत बंसल ने कहा कि दुकान मोवा ओवरब्रिज के नीचे या फिर हाटबाजार वाली जगहों पर देने की जहां तक बात है, तो उसके लिए कारोबारियों को कीमत चुकानी होगी. बता दें कि राज्य सरकार कलेक्टोरेट के ठीक पीछे 20 एकड़ जमीन पर ऑक्सीजोन विकसित कर रही है. यहां सड़क किनारे स्थित दुकानों को हटाने के लिए अगस्त में ही दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया था.