कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गोली चलने की एक घटना सामने आई है। यहां सड़क बनवाने के विवाद की वजह से तीन युवकों ने एक स्थानीय युवक पर फायरिंग कर उसकी हत्या का प्रयास किया है। यह पूरी वारदात नजदीक लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मुझे सेवा का मौका नहीं दोगी ? नाबालिग छात्रा से छेड़खानी के मामले में BJP नेता गिरफ्तार, पुलिस से बोली- मुझे गाड़ी में बैठाया और हाथ से…

दरअसल पूरी वारदात मुरार थाना क्षेत्र के बड़ा गांव इलाके से सामने आया है। यहां सड़क बनवाने के विवाद में तीन युवकों ने स्थानीय निवासी महावीर जैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। महावीर जैन बड़ागांव क्षेत्र में स्थित लॉर्ड कृष्णा स्कूल के बगल में रहते हैं। यहां वह रास्ते के लिए सड़क बनवा रहे थे। इसी को लेकर उनका वहां रहने वाले कपिल यादव से विवाद हो गया। कपिल यादव चाहता था कि यह सड़क न बने, लेकिन महावीर जैन ने अपनी और आम लोगों की सहूलियत के लिए सड़क बनवाने से पीछे हटने से मना कर दिया। 

तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, चालक गंभीर, हादसे का खौफनाक मंजर CCTV में कैद  

इसी को लेकर कपिल यादव ने अपने साथियों के साथ महावीर जैन पर फायरिंग कर दी। जब किसी तरह वह जान बचाकर स्कूल में भागे तो वहां भी उनके ऊपर फायरिंग की गई। इस मामले में ASP निरंजन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने कपिल यादव और उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास फायरिंग और धमकाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है । फिलहाल आरोपी फरार है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus