कमल वर्मा, ग्वालियर। होली के दिन जहां पुलिस पूरे शहर में कानून व्यवस्था संभाल रही थी तभी हथियारबंद चार बदमाशों ने गोली चलाकर दहशत फैला दी। हमलावर कार में सवार होकर आए और युवक पर गोली चलाना शुरू कर दिया। गनीमत रही की फायरिंग के समय युवक ने घर के भीतर दौड़ कर अपनी जान बचाई। जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल, ग्वालियर के बहोड़ापुर क्षेत्र के शील नगर में रहने वाले अनुज किरार होली के दिन अपने घर के बाहर दोस्तों के साथ होली खेल रहा था। तभी वहां एक कार में सवार होकर 4 बदमाश आए और हमलावरों ने कार से निकलते ही अनुज पर गोली चलाना शुरू कर दिया। यह देख अनुज जान बचाने के लिए अपने घर के भीतर जाकर छिप गया। जिसके बाद सूचना मिलते ही बोहड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर बदमाश फरार हो चुके थे।
दीपक सक्सेना के घर पहुंचे CM मोहन: बंद कमरे में हुई चर्चा, बीजेपी में शामिल होने को लेकर कही ये बात
मामले में जांच के दौरान पुलिस ने मौके से खाली खोखा भी बरामद किया है। वहीं यह पूरी घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस के मुताबिक अनुज का कुछ समय पहले वाहन निकालने को लेकर विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर बदमाशों ने अनुज के ऊपर फायरिंग की है। फिलहाल पुलिस ने अनिकेत कमरिया, आनंद कुशवाह और सोनू गुर्जर के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक