शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी व पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने बीजेपी ज्वाइन नहीं की है। प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव उनके निवास पर पहुंचे। दोनों के बीच बंद कमरे में आधा घंटे तक चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि दीपक सक्सेना ने भाजपा की सदस्यता लेने से इनकार कर दिया है।

भाजपा में शामिल होने वाले सवाल पर दीपक सक्सेना ने कहा कि अभी कुछ तय नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री मोहन यादव मेरे घर मिलने आए थे, इसलिए उनका स्वागत किया है। जनरल चर्चा हुई है, आज कोई खास बात नहीं हुई है। ज्वाइनिंग का कोई मुद्दा नहीं था, मेरे बेटे ने भाजपा ज्वाइन की है, लेकिन मैंने अभी तक नहीं किया है। वहीं दीपक के पुत्र अजय सक्सेना ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत निर्णय होगा।

कांग्रेस में ही रहेंगे पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना: कमलनाथ से मुलाकात के बाद माने, नकुलनाथ के नामांकन में भी होंगे शामिल

दरअसल, बीते दिनों पूर्व मंत्री दीपक सक्‍सेना ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्‍तीफा दे दिया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि व्यक्तिगत परेशानियों के कारण पार्टी के सभी दायित्व से मुक्त करने का कष्ट करें। कांग्रेस पार्टी की जवाबदारी का निर्वहन नहीं कर पा रहा हूं।

कमलनाथ के करीबी ने दिया इस्तीफा: कांग्रेस से तोड़ा संबंध, अब भाजपा से करेंगे अनुबंध

इसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी। वहीं सोमवार पूर्व सीएम कमलनाथ ने दीपक सक्‍सेना को बुलाया। दोनों नेताओं के बीच विस्‍तार से चर्चा हुई थी, बताया गया कि कमलनाथ से मुलाकात करने के बाद वे मान गए थे। आपको बता दें कि पूर्व मंत्री दीपक सक्‍सेना के बेटे अजय सक्सेना ने पिछले दिनों बीजेपी की सदस्‍यता ली है। इसके बाद से माना जा रहा था कि दीपक भी कांग्रेस से इस्‍तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H