प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। जिले के ग्राम सरेखा में हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गोवर्धन पूजा के दिन दो पक्षों में पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हुआ था. इसी बीच गांव के मोहन साहू के गोली से रामबिलास साहू घायल हो गया. उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. ग्रामीण की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया गया. जहां इलाज जारी है.
डॉक्टर ने रामबिलास के पेट से एक गोली निकालते हुए रिपोर्ट में गोली मारने की बात कही, लेकिन कवर्धा कोतवाली पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं की. पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर लेनदेन के आरोप लगाए. जब मामला तूल पकड़ा तो कोतवाली पुलिस ने वारदात के 15 दिन बाद 21 आरोपियों की गिरफ्तारी की.
इसे भी पढ़े-वाद-विवाद में गोली मार किया घायल, कवर्धा पुलिस पर कार्रवाई करने में लापरवाही का लग रहा आरोप…
एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्ष के बीच मे विवाद हुआ था. जिसमें गोली चली थी. गोली रिकवर कर लिया गया है. मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. सभी एक ही गांव के लोग है, जिसमें एक पक्ष से 13 और दूसरे पक्ष के 7 लोग के खिलाफ कार्रवाई की गई है.