प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सरेखा में 15 नवम्बर को गोवर्धन पूजा के दौरान पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था. विवाद के दौरान गांव के मोहन साहू के गोली मारने से रामबिलास साहू घायल हो गया. उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर किया गया.

मामला सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सरेखा गांव का है. 15 नवम्बर को गोवर्धन पूजा के दिन पीड़ित रामबिलास साहू अपने चाचा के घर उसकी रिश्तेदार की मौत की सूचना देने जा रहे थे, जहां पर पहले से लड़ाई-झगड़ा के बीच आरोपी ने रामबिलास के साथ भी जमकर मारपीट करते हुए गोली मार दी. पेट में गोली लगने में उसे घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार केबाद स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर किया गया.

डाक्टर ने घायल रामबिलास के पेट से एक गोली निकालते हुए रिपोर्ट में गोली मारने की बात कही गई, लेकिन कवर्धा कोतवाली पुलिस के मामले में कार्रवाई नहीं करने से कई सवाल उठ रहे हैं. पीड़ित के परिजनों का आरोप है डाक्टरी रिपोर्ट थाना में देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं कवर्धा उप पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.