भारतीय दोपहिया बाजार में 350CC सेग्मेंट की मशहूरियत दिनों-दिन बढ़ रही है. इस ख़ास सेग्मेंट में दशकों से रॉयल एनफील्ड का दबदबा रहा है लेकिन नए प्लेयर्स की नज़रें इस सेग्मेंट पर आ गड़ी हैं और हीरो से लेकर होंडा, बजाज और टीवीएस जैसे ब्रांड्स इस वर्ग में घुसपैठ करने में लगे हैं. ताजा पेशकश होंडा की तरफ से है, जहां एक बार फिर से होंडा ने अपनी नई Honda CB350 बाइक को लॉन्च किया है. होंडा बिगविंग डीलरशिप से बेची जाने वाली इस नई बाइक को लेकर कंपनी ने प्राइस, फीचर्स और लुक हर पहलू पर काम किया है और पूरा कोशिश की है कि ये सेग्मेंट की लीडर Royal Enfield Classic 350 से मुकाबला कर सके.
कितनी है कीमत
कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को कुल दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इसके बेस मॉडल होंडा सीबी350 डिलक्स की कीमत 1,99,900 रुपये और डिलक्स प्रो की कीमत 2,17,800 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कम्पटीशन में देखते हुए Honda ने इस बाइक को प्रतिद्वंदियों से बेहतर कीमत पर उतारा है. ग्राहक इस बाइक को होंडा की बिगविंग डीलरशिप से खरीद सकते हैं. बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी ग्राहकों को शुरू की जाएगी.
कलर ऑप्शंस और फीचर्स
नई होंडा CB350 मैटेलिक और मैट शेड्स के विकल्प के साथ 5 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. कलर ऑप्शंस में प्रीशियस रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट क्रस्ट मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक और मैट ड्यून ब्राउन शामिल हैं. मोटरसाइकिल में होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) के साथ एक डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) सिस्टम भी मिलता है जो राइडर की सेफ्टी में सुधार करता है. मोटरसाइकिल में एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल सुविधा भी दी गई है. जो लैंप को फ्लैश करके पीछे वाले वाहनों को अचानक ब्रेक लगाने की सूचना देता है.
Honda CB350 का इंजन
इसमें पावर 348.36 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन से आता है, जो 5,500 आरपीएम पर 20.7 बीएचपी और 3,000 आरपीएम पर 29.4 एनएम पीक टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है. मोटर को 5-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ जोड़ा गया है. बाइक में डुअल-चैनल ABS के साथ 19-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर अलॉय व्हील मिलते हैं. नई होंडा CB350 की कीमत DLX के लिए 2 लाख और DLX Pro के लिए 2.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
Read more- Car Radiator Flush: जानिए कार के लिए क्यों जरूरी है रेडिएटर फ्लश, क्या हैं फायदे?
नई होंडा CB350 स्पेसिफिकेशन
यह मोटरसाइकिल टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रेशराइज्ड नाइट्रोजन-चार्ज्ड रियर सस्पेंशन के साथ आती है. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए, नई CB350 में फ्रंट में 310mm डिस्क और रियर में 240mm डिस्क के साथ डुअल-चैनल ABS दिया गया है. इस मोटरसाइकिल में 18-इंच के व्हील्स दिए गए हैं, और पीछे के व्हील्स में 130-सेक्शन टायर दिया गया है.
lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक