Car Radiator Flush: कार से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों को इस की परफॉर्मेंस को बनाए रखने के लिए इंजन के ऊपर खास तरह से ध्यान देने की जरूरत पड़ती है. अधिकतर लोग जब दूसरे राज्य में जाने वाले होते हैं, उससे पहले ही गाड़ी की एक बार अच्छे से सर्विसिंग करवाते हैं. जो लोग इसकी देखभाल नहीं करते हैं. उन्हें यात्रा के दौरान हीटिंग जैसी समस्याएं आती है. क्या आप भी अपनी गाड़ी की हीटिंग की समस्या से जूझ रहे हैं. इसका एक बहुत ही आसान समाधान है.


दरअसल कई बार इंजन इस कदर गर्म हो जाता है कि इसे चालू करते समय भी इसके अंदर से आवाज आनी शुरू हो जाती है. ऐसी स्थिति में आप रेडिएटर फ्लश का इस्तेमाल कर अपनी गाड़ी को लंबी दूरी की यात्रा के दौरान मेंटेन करके रख सकते हैं.

कब करवाएं रेडिएटर फ्लश (Car Radiator Flush)

  1. कार के इंजन की ओवरहीटिंग जब होने लगे तो समझ जाएं कि रेडिएटर फ्लश करने की जरूरत है. अगर कूलेंट का स्तर बरकरार है, लेकिन कार ज्यादा गर्म हो रही है, तो समझ जाएं कि कार दूषित कूलेंट पर चल रही है
  2. अगर ऐसा हो कि कूलेंट लीक हो रहा है, तब भी रेडिएटर फ्लश करना पड़ता है, क्योंकि लीकेज तब होता है जब रेडिएटर में गंदगी बैठ जाता है.
  3. अगर कूलेंट के रंग में बदलाव आ जाए तो रेडिएटर फ्लश करवा लें.
  4. अगर इंजन से नॉकिंग आ रही है तो आपको रेडिएटर फ्लश करने की आवश्यकता है. जब कूलेंट अपना काम ठीक से नहीं करता है, तब भी ओवरहीटिंग के साथ नॉकिंग होने की संभावना होती है.
  5. अगर इंजन के आस-पास किसी तरह का गंध आ रहा है तो सावधान हो जाईए. क्योंकि ऐसा होना अच्छा नहीं है.

कार के लिए क्यों जरूरी है रेडिएटर फ्लश? (Car Radiator Flush)

  1. कार के इंजन की ओवरहीटिंग रेडिएटर फ्लश की पहली निशानी है. यदि कूलेंट का स्तर बरकरार है, लेकिन कार ओवरहीट हो रही है, तो समझ जाइए कि कार दूषित कूलेंट पर चल रही है.2
  2. यदि कूलेंट लीक हो रहा है, तो भी आपको रेडिएटर फ्लश करवाना होगा. कोई भी लीकेज, रेडिएटर में गंदगी होने की निशानी है.
  3. कूलेंट के रंग बदलने पर रेडिएटर फ्लश करवाना जरूरी है.
  4. इसके अलावा यदि इंजन से नॉकिंग आ रही है, तो भी आपको रेडिएटर फ्लश करवाना होगा. अगर कूलेंट अपना काम ठीक से नहीं करता है, तो ओवरहीटिंग के साथ नॉकिंग भी संभव है.
  5. इंजन के आस-पास किसी गंध का होना भी अच्छी बात नहीं है. इसका मतलब होता है कि इंजन के अंदर कूलेंट लीक हो रहा है.

कैसे फायदेमंद है रेडिएटर फ्लश? (Car Radiator Flush)

रेडिएटर फ्लश स्टेलिंग और जंग को हटाने के साथ-साथ पुराने एंटी-फ्रीज अवशेषों को भी हटाने में मदद करता है. यदि आप समय-समय पर नियमित फ्लशिंग करते हैं, तो कार का कूलिंग सिस्टम बढ़िया रहता है और इंजन को ठीक तरह ठंडा रखता है. रेडिएटर फ्लश दूषित कूलेंट में बनी झाग से भी निजात दिलाता है. दूषित कूलेंट में झाग बनने लगे तो नया कूलेंट डालने पर भी झाग बनने की आशंका रहती है. ऐसे में रेडिएटर फ्लश लाभदायक है.
रेडिएटर फ्लशिंग न कराने पर वॉटर पंप का फेल होना संभव है. जब कूलेंट दूषित होता है, इसके अवशेष पंप सील पर जम जाते हैं और सीलिंग सतह को घिसने लगते हैं. वॉटर पंप बेयरिंग की जिंदगी बढ़ाने के लिए कूलिंग सिस्टम की फ्लशिंग जरूरी है.