मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश में मतदान से एक रात पहले खजुराहो में भारी बवाल हुआ था जहां कांग्रेस और बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच गोलीबारी हुई। वहीं इस घटना में कांग्रेस प्रत्याशी कुं. विक्रम सिंह नाती राजा के ड्राइवर सलमान खान की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी पर हत्या करवाने का आरोप लगाया था वहीं अब इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर ही सलमान खान की हत्या करवाने का गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ निर्वाचन आयोग और PHQ पहुंचे जहां आला अधिकारियों से शिकायत कर खजुराहो थाना प्रभारी और एसपी को हटाने की मांग की है। 

मासूम को गर्म सलाखों से दागा: बंद नहीं हो रही यह कुप्रथा, अंधविश्वास की वजह से कई बच्चों की हो चुकी है मौत

इतिहास का पहला केस होगा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन पर बायस्ड होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता जिसकी हत्या हुई और जो खुद आपराधिक प्रवृत्ति का था। उसकी मौत के बाद पुलिस ने कांग्रेस के कहने पर 20 लोगों पर नामजद और अन्य 15 लोगों पर धारा 302 के तहत केस दर्ज कर दिया। किसकी गाड़ी से कौन दबा, उसकी मृत्यु कैसे हुई इसमें 302 की धारा कैसे लगाई गई।  यह भारत के इतिहास का पहला केस होगा।

उन्होंने आगे कहा कि यह जांच का विषय है कि प्रशासन ने धारा 302 कैसे लगा दी और जिनके ऊपर प्राणघातक हमला हुआ बीजेपी के नेताओं पर गोलियां चलाई गई उनकी  एक भी शिकायत नहीं सुनी गई।  

Sex Racket का भंडाफोड़, स्पा सेंटर में 4 युवतियों के साथ 3 युवक संदिग्ध अवस्था में पकड़ाए

नाती राजा और उनके लोगों ने ही सलमान को कुचला

बातचीत के दौरान वीडी शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी कुं. विक्रम सिंह नाती राजा पर ही सलमान खान को कुचलकर उसकी हत्या करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सलमान खान आदतन अपराधी था। उसका बन्दूक लहराते वीडियो भी वायरल हुआ था। सलमान की हत्या पर मेरी संवेदना है लेकिन मैं यह गंभीर आरोप लगा रहा हूं कि खुद नाती राजा और उनके लोगों ने अपनी गाड़ी से दबाकर सलमान की हत्या की है। 

BIG BREAKING: कई बूथों पर होगी री-पोलिंग, शिकायत के बाद EC ने की तैयारी, जल्द जारी होगी मतदान केंद्रों की जानकारी

दिग्विजय और कमलनाथ गुंडागर्दी पर उतरे 

वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंग और कमलनाथ गुड़ागर्दी पर उतारू हो चुके हैं। चुनाव हारते हुए दिख रहा है इसलिए यह सब बोखलाहट में कर रहे है। दिग्विजय सिंह वहां धरना दे रहे हैं प्रदेश में आचार संहिता लगने के दौरान उनको इसकी परमिशन किसने दी? अगर परमिशन नही थी तो धरने की तो गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?

युवक को मारी गोली: गर्दन से आर पार हुई बुलेट, यह थी वजह

SP और TI को हटाने की मांग 

बीजेपी प्रदेश अध्यसक्ष आज विधि प्रकोष्ठ के साथियों के साथ PHQ और निर्वाचन आयोग पहुंचे। उन्होंने राजनगर विधानसभा मैं दुर्भावना पूर्ण कार्रवाई को लेकरनिर्वाचन आयोग और PHQ में शिकायत की और छतरपुर एसपी और खजुराहो थाना प्रभारी को हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि खजुराहो थाना प्रभारी संदीप खरे व छतरपुर एसपी अमित सांघी कांग्रेस के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। इसलिए थाना प्रभारी व पुलिस अधीक्षक को निलंबित सहित स्थान्तरित किया जाए। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus