वीरेंद्र कुमार/नालंदा। विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही जिले में अपराधियों के हौसले खुलकर सामने आने लगे हैं। ताजा मामला नालंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत नीरपुर पंचायत के चक नीरपुर गांव का है, जहां हार्वेस्टर से धान कटाई के विवाद में दबंगों ने एक युवक को बेरहमी से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हालत बिगड़ने पर युवक को स्थानीय लोगों की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा
घायल युवक की पहचान चक नीरपुर गांव निवासी रामचंद्र प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्र रिंटू कुमार के रूप में हुई है। रिंटू बोसिया खंधा स्थित अपने खेत में हार्वेस्टर से धान की कटाई करवा रहा था। इसी दौरान गांव के ही दो दबंग वहां पहुंचे और जबरन हार्वेस्टर को ताजू बीघा ले जाने का दबाव बनाने लगे। रिंटू ने बताया कि रात हो चुकी थी, उसने सुबह हार्वेस्टर भेजने की बात कही, लेकिन इससे नाराज दबंग आगबबूला हो गए और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मारपीट में वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।
चर्चा का विषय बना
पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने न सिर्फ उसकी बेरहमी से पिटाई की, बल्कि गले में पहनी सोने की सीकरी भी छीन ली। इसके बाद दहशत फैलाने के उद्देश्य से तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की गई। घटना के बाद जब आरोपी फरार हो रहे थे, तभी ग्रामीणों ने एक वीडियो बनाया, जिसमें एक व्यक्ति पिस्टल को अपने कपड़ों में छुपाता हुआ साफ नजर आ रहा है। यह वीडियो अब पूरे गांव में दहशत और चर्चा का विषय बना हुआ है।
तनाव का माहौल
घटना के बाद गांव में भय और तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि जब खुलेआम हथियार लहराए जा रहे हैं तो आम आदमी सुरक्षित कैसे रहेगा। लोगों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और अवैध हथियार बरामदगी की मांग की है।
लिखित आवेदन प्राप्त हुआ
इधर, जब इस मामले में नालंदा थानाध्यक्ष से जानकारी लेने के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने केवल इतना कहा कि हार्वेस्टर विवाद को लेकर लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है। मीडिया के सवालों से बचते हुए उन्होंने फोन काट दिया। पुलिस के इस रवैये से जब पत्रकारों मीडिया से इस तरह का व्यवहार हो रहा है तो आम फरियादियों की सुनवाई का अंदाजा लगाया जा सकता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

