मनोज उपाध्याय, मुरैना। मंदिर की जमीन पर दबंगों की ऐसी काली नजर पड़ी कि मंदिर के पुजारी और उसके परिवार को बुरी तरह पीटा। बार-बार दबंगों द्वारा की जा रही मारपीट से पुजारी और उसका परिवार ऐसा सहमा कि जान बचाने के लिए गांव ही नहीं अपने पुश्तैनी घर और मंदिर को छोड़कर राजस्थान के धौलपुर चला गया। हैरान करने वाला यह मामला सुमावली थाना क्षेत्र के कोकसिंह का पुरा का है।

कोकसिंह का पुरा गांव के मंदिर पर महेश शर्मा पुजारी हैं। इस मंदिर पर महेश शर्मा के पिता भी पुजारी थे और मंदिर के नाम पर गांव में ही लगभग 5 बीघा जमीन जुड़ी हुई है।

पुजारी महेश शर्मा के अनुसार इस जमीन पर पुजारी महेश का परिवार खेती करता था, लेकिन कुछ महीनों से मंदिर की जमीन पर गांव के कुछ दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया है। वह इस जमीन में सरसों की खेती करना चाहता है। लेकिन दबंग उसे खेत में पांव नहीं रखने दे रहे। पुजारी के अनुसार बीते तीन महीने में उसकी व उसके परिवार की कईयों बार मारपीट कर दी। मंगलवार को भी उसकी तीन बेटी और एक बेटे को दबंगों ने पीट दिया। इस घटना के बाद वह गांव छोड़कर धौलपुर में रहने वाले अपने दोस्त के पास जा रहे हैं।

10 साल पहले पुजारी ने मंदिर की जमीन को बेच दिया था

वहीं सुमावली थाना प्रभारी वीरसिंह जाेनवार ने कहा कि 10 साल पहले पुजारी ने मंदिर की जमीन को कुछ लोगाें को बेच दिया था। लेकिन उसकी रजिस्ट्री या पट्टा नहीं करवाया। अब पुजारी इस जमीन को वापस लेना चाहता है। इसी बात पर गांव के कुछ लोगों से इसका विवाद चल रहा है। मंगलवार को पुजारी या उसका परिवार थाने नहीं अाया। वह सीधे ही मुरैना में एसपी ऑफिस गया था, उसके बाद क्या हुआ, वह कहां गए? इसका कुछ नहीं पता। थाने में पुजारी आएगा तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। ढाई महीने पहले वह कुछ लाेगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा चुके हैं।