कर्नाटक. चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे प्रचार और भी आक्रामक होता जा रहा है. एक-दूसरे पर तल्ख आवाज में बयानबाजी की जा रही है. साथ ही चुनाव प्रचार भी अजब-गजब तरीके की हो रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोलार में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान साइकिल और बैलगाड़ी से चुनाव प्रचार किया. राहुल ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में मोदी सरकार को घेरते हुए ये अनोखा तरीका अपनाया है.

आपकों बता दें कि कर्नाटक में चुनाव होने वाला है. और यहां पर 224 सदस्यीय विधान सभा की सीटे है. 12 मई को चुनाव के वोट डाले जाएंगे. फिर 15 मई को  इसका परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा.

ऐसे में यह चुनाव प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है. बीजेपी और कांग्रेस जमकर रैलियां कर रही हैं. चुनावी मैदान में मतदाताओं को रिझाने के लिए स्टार प्रचारक उतरे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तक कर्नाटक आ चुके हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बीजेपी के विकास रथ में धक्का लगाने में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं.