जितेन्द्र सिन्हा,राजिम. गरियाबंद के राजिम में उस वक्त लोग देखते ही रह गए, जब धूम धाम से बैलगाड़ी में एक दूल्हा अपनी दुल्हनिया लाने बारात लेकर निकला. बैलगाड़ी में निकली बरात को देखने ट्राफिक जाम हो गया. लोग अपने घरो से बाहर निकल कर बरबस ही बारात को देखते रह गए. दुल्हा बड़े शानों सौकत के साथ अपनी दुल्हनिया को लाने दर्जनों बैल गाड़ी में बरात लेकर चम्पारन के लिए निकला.
आज देश में महंगाई आम आदमी के सर चढ़ कर बोल रहा है. तो वही पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम ने लोगों का सुकून छीन रखा है. ऐसे में चका चौंद व खर्चीली शादी के आडम्बर से परे हट कर राजिम के ग्राम पंचायत बरोंडा निवासी देवलाल निषाद ने ऐसा अनोखा तरकीब निकाला. जो लोगों के बीच कौतुहल का विषय बना रहा.
देवलाल निषाद ग्राम बरोंडा का रहने वाला है. देवलाल ने बताया की वह पांचवी पढ़ा है. उसे बैल गाड़ी में बारात निकालने का आइडिया पूर्वजों से आया. जो पुराने जमाने में इसी तरह बैल गाड़ी से सफर करते थे और शादी के वक्त बरात के लिए बैल गाड़ी का उपयोग करते थे. जो पूर्वजों की परम्परा है. बस इसी सोच को लेकर देवलाल और निषाद समाज ने बैल गाड़ी में बरात निकालने की ठानी और भरे दोपहरी चिलचिलाती धूप में ग्राम बरोंडा से दर्जनों बैल गाडी को रंग बिरंगे आकर्षक साज सज्जा से फुल माला और गुब्बारे से सजा कर धूम धाम के साथ प्रयाग राज राजिम नगरी से होते हुए प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चम्पारण पहुंचे.
आज रफ्तार भरी इस दुनिया में बरोंडा निवासी देवलाल की शादी आम से खास बन गई. पैसे की बचत और सब से ख़ास प्रकृति का संतुलन बनाये रखने वायु प्रदुषण से बचने अभिनव पहल कर लोगों के बिच प्रेरणा के स्रोत बने.