धर्मेंद्र यादव, निवाडी। मध्यप्रदेश में दबंगों और माफिया के खिलाफ सीएम शिवराज मामा का बुलडोजर चलने के बाद भी उसके हौसले बुलंद है। ताजा मामला बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ दबंगों द्वारा मारपीट का है। जहां दबंगों ने कर्मचारियों से जमकर मारपीट कर दी। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शासकीय काम में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निवाड़ी जिले के तरीचर कला पावर हॉउस में तैनात रविन्द्र कुशवाहा भीतरी फीडर 11 हजार केवी की लाइन का फाल्ट चेक कर रहा था, तभी तरीचर के रहने वाले राघवेन्द्र यादव एवं महिपाल यादव के द्वारा पिछले बिलों को लेकर रविन्द्र कुशवाहा की चप्पलों और हाथ मुक्के से जमकर पिटाई कर दी।इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Read More:ईद पर विशेषः एमपी के मन्नान मस्जिद में हैं दुनिया की सबसे छोटी कुरान शरीफ, सभी आयतें अरबी में हस्तलिखित, रमजान के पवित्र मौके पर इसे निकालते हैं बाहर

तरीचर चौकी प्रभारी गौरव रजोरिया ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध धारा 323/332/294/553/506/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus