![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
इमरान खान, खंडवा. मध्य प्रदेश के खण्डवा की कृषि उपज मंडी में इन दिनों कपास की बंपर आवक हो रही है। इस सीजन में पहली बार मंडी में करीब 250 से ज्यादा वाहन कपास लेकर कृषि उपज मंडी में पहुंच रहे हैं। खंडवा जिले के साथ ही मंडी में महाराष्ट्र सहित खरगोन और बुरहानपुर जिलों से भी किसान कपास बेचने के लिए आ रहे हैं। भाव अच्छे मिलने से किसान यह अपना कपास लेकर आ रहे हैं।
खंडवा मंडी में किसानों को भाव अच्छा मिल रहा। साथ ही उपज बिकने के बाद नकद राशि मिल जाती है, जबकि दूसरी जगह आरटीजीएस के माध्यम से राशि देर से मिलती है। इसी तरह बुरहानपुर जिले के किसान भी अपना कपास लेकर अधिक संख्या में खंडवा मंडी में पहुंच रहे है।
खंडवा मंडी में अधिकतम अच्छी क्वालिटी के कपास का भाव 8000 तो वहीं लो क्वालिटी का कपास 5000 के पास आसपास बिका रहा है। कपास की बंपर आवक से मंडी के व्यापारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं, उनका कहना है कि निमाड़ की दूसरी मंडियों के मुकाबले खंडवा में काफी अच्छी मात्रा में कपास आ रहा है। यह भाव सबसे ऊंचे हैं।
खंडवा की कृषि उपज मंडी के अधिकारियों का कहना है कि इस बार खंडवा मंडी में कपास की बंपर आवक हो रही है। पिछली बार 4 लाख क्विंटल के आसपास कपास की आवक हुई थी। इस बार 6 लाख 10 हजार क्विंटल पार कर गए हैं और अभी भी कपास की आवक आ रही है।
सर्व सुविधायुक्त है मंडी परिसर
धिकारियों ने कहा, सर्व सुविधा युक्त हमारा मंडी परिसर है। जिसमें खरगोन, सनावद, भीखनगांव सहित महाराष्ट्र के किसान भी यहां अपना कपास लेकर विक्रय करने आ रहे हैं। खंडवा मंडी में किसानों का भाव अच्छा मिल रहा है. समय की बचत हो रही है। सुबह आते हैं दोपहर तक अपना कपास बेचकर पेमेंट लेकर चले जाते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक