UKSSSC ने ग्रुप ‘C’ के कई पदों पर भर्ती जारी की है. पटवारी, लेखपाल, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक अधीक्षक समेत अन्य पदों पर वैंकेसी जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार 15 मई 2025 तक आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

एप्लीकेशन फीस जनरल और ओबीसी वर्ग के लिए 300, एससी/ एसटी वर्ग के लिए 150 रुपये होगी. एज लिमिट की बात की जाए तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 से 21 साल और अधिकतम 42 साल होनी चाहिए. इसके अलावा ऊपरी उम्र में आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी. उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी.

पद की डिटेल्स

पद का नामवैंकेसी सैलरी
सहायक समीक्षा अधिकारी3₹44,900 – ₹1,42,400
वैयक्तिक सहायक 3₹35,400 – ₹1,12,400
सहायक अधिकारी5₹29,200 – ₹92,300
राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी)119₹29,200 – ₹92,300
राजस्व उप निरीक्षक (लेखपाल)61₹29,200 – ₹92,300
ग्राम विकास अधिकारी (ग्राम विकास विभाग)205₹25,500 – ₹81,100
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (पंचायतीराज विभाग)16₹25,500 – ₹81,100
स्नातक 3₹25,500 – ₹81,100
सहायक स्नातक1 ₹19,900 – ₹63,200

सहायक समीक्षा अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ कंप्यूटर डिप्लोमा या ‘ओ’ लेवल प्रमाण पत्र और हिंदी कंप्यूटर टाइपिंग में 4000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा की स्पीड होनी चाहिए. वैयक्तिक सहायक के लिए ग्रेजुएशन, 1 साल का कंप्यूटर डिप्लोमा सर्टिफिकेट, टाइपिंग आनी चाहिए.

सहायक अधीक्षक के पद के लिए समाजशास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री और किसी सरकारी संगठन या मान्यता प्राप्त स्वैच्छिक संगठन में प्रशासनिक कार्य का एक वर्ष का अनुभव होना जरूरी है. जबकि बाकी पदों के लिए ग्रेजुएट अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं. चयन प्रक्रिया की बात की जाए तो लिखित परीक्षा, कुछ पद जैसे राजस्व उपनिरीक्षक के लिए लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेना होगा. इसके अलावा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल आदि चरणों के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें