सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्तियां निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 466 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. आवेदन की प्रक्रिया 6 अप्रैल से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है. 

वैकेंसी डिटेल्स 
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 466 रिक्त पदों को भरा जाना है. जिसमें से असिस्‍टेंट इंजीनियर (सिविल) के 427 पद, असिस्‍टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) के 34 पद और असिस्‍टेंट इंजीनियर (मैकेनिक) के 5 पद शामिल हैं.

जानें शैक्षिणक योग्यता 
असिस्‍टेंट इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी  के पास संबंधित विषय में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया
अधिसूचना के मुताबिक अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

सैलरी
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपये तक वेतन प्रदान किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना को चेक करें.

इस भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन