Abhishek Singhvi: राज्यसभा (Rajya Sabha) में कांग्रेस (Congress) सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोटों की गड्डियां (bundles of notes) मिलने का दावा किया गया है। सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की गई। यह सीट कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को एलॉट है। इसे लेकर राज्यसभा में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने आज (6 दिसंबर) को जमकर हंगामा किया। मामले को लेकर राज्यसभा में अभी बहस चल रही है। जेपी नड्डा समेत अन्य एनडीए सांसदों ने जांच की मांग की है।
दरअसल वर्तमान में संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। 6 दिसंबर को राज्यसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “मैं सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नियमित तोड़फोड़ विरोधी जांच के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की, जो वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। मामला मेरे संज्ञान में लाया गया, और मैंने सुनिश्चित किया कि जांच हो और जांच चल रही है।”
इस मसले पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि किसी पर तीव्रता दिखाओ और किसी मुद्दे पर मिट्टी डालो। मैं सोच रहा था एलओपी बड़े सीनियर नेता हैं और वह कहेंगे कि मामले की जांच होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं कहा उन्होंने मैं चाहता हूं कि जांच होनी चाहिए और डिटेल आनी चाहिए। इससे पहले सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभापति को इस मामले की जांच करनी चाहिए।
दुनिया की 10 सबसे खराब एयरलाइन में IndiGo को मिला स्थान, कंपनी ने सर्वे पर उठाया सवाल
पीयूष गोयल और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच विपक्षी सदस्यों के आचरण को लेकर बहस
मामले में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच विपक्षी सदस्यों के आचरण को लेकर बहस हुई। इस मामले पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है, हमें किसी भी सदस्य का नाम नहीं लेना चाहिए। इस पर सभापति ने कहा कि वे इस भावना की सराहना करते हैं, लेकिन सदन में बहस के दौरान लगभग हर दिन इसका उल्लंघन होता है।
RBI बना दुनिया में नंबर वन, इन देशों को छोड़ा पीछे
किरेन रिजिजू ने नकदी का बंडल लेकर चलने पर दागा सवाल
वहीं सीट पर पैसों की एक गड्डी पाई जाने पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि डिजिटल इंडिया के युग में क्या नकदी का बंडल लेकर चलना उचित है?”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें