![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। थाना क्षेत्र के फोर्ट रोड स्थित श्रीजी साईं ज्वेलर्स पर सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन चोरों और चोरी के माल को खरीदने वाले एक सुनार को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों द्वारा दुकान के पीछे नाले के रास्ते दुकान में प्रवेश किया था जिसके बाद दुकान में रखे चांदी का सामान और ज्वेलरी पार कर दी थी। चोरी की इस घटना के बाद पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही थी। ऐसे में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की रमतापुरा के पास कुछ लोग चोरी की चांदी बेचने की फिराक में है। जिस पर पुलिस ने आरोपियों को दबोच कर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की घटना को कबूल कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद किया है। साथ ही चोरी के माल को खरीदने वाले एक ज्वेलर्स को भी पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को एक देसी कट्टा भी मिला है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिससे चोरी की अन्य वारदातों का पता चल सके। जानकारी अभिनव चौकसे एएसपी ग्वालियर ने दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक