मेरठ. यूपी एसटीएफ मेरठ यूनिट ने यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने वाले गिरोह के 12 लोगों को बागपत और गाजियाबाद से बुधवार को गिरफ्तार किया है. बुधवार रात बुलंदशहर कोतवाली देहात पुलिस ने यूपी पुलिस समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पास कराने और फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह के 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. कुल मिलाकर दो गैंग का भंडाफोड़ हुआ और 23 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.

यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा कराई जा रही है, जिसके लिए प्रदेशभर में अलग अलग सेंटर बनाए गए हैं. यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने इस परीक्षा में सेंधमारी करने वाले गिरोह के 12 सदस्यों को बुधवार को बड़ौत में आवास विकास कॉलोनी और गाजियाबाद में विधान पब्लिक स्कूल दुहाई से गिरफ्तार किया. खुलासा हुआ कि यह गैंग कंप्यूटर लैब के कंप्यूटर को एनी-डेस्क की मदद से हैक करने के बाद नकल कराता था. गिरोह में सीआरपीएफ का एक जवान भी शामिल है, जो फरार बताया गया है. गिरोह एक परीक्षा पास कराने के लिए 5 से 6 लाख रुपये लेता था. इसके लिए एक इंटरनेशनल हैकर को काम दिया गया था, जो फरार है. बड़ौत कोतवाली में आरोपियों पर केस दर्ज कराया गया है.

दूसरी ओर, बुलंदशहर पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा और कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले गैंग का इनपुट मिला था. पकड़े गए आरोपियों के पास से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड से संबंधित 37 एडमिट कार्ड और सात एप्लीकेशन फार्म की छायाप्रति, 11 मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि बरामद हुआ है. सभी पर केस दर्ज किया गया है.