बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में अपराध के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में आचार संहिता के बीच बुरहानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है, जो पाचौरी से हथियार खरीदकर ले जा रहा था। जिसके पास से 10 अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई है।

बारिश से बचने पेड़ की ली शरण: मोबाइल पर बात करने के दौरान आकाश से गिरी गाज, और फिर…

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की नजर चप्पे-चप्पे पर है। बुरहानपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार सप्लाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच पाचौरी से हथियार खरीदकर जा रहे दिल्ली के एक आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के पुराने पेट्रोल पंप के पास तीन व्यक्ति खड़े हुए हैं जिसमें एक व्यक्ति के पास बैग है।

सिक्योरिटी गार्ड ने शादी समारोह में लहराया राइफल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनय आर्य द्वारा तत्काल टीम गठित कर मौके के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम बताए गए व्यक्तियों की तरफ आगे बढ़ी तो दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से भाग गए और बैग लिए हुए खड़ा व्यक्ति पैदल भागने लगा। जिसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया।

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अब्दुल कलाम बताया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें 10 पिस्टल मिली। वहीं जब आरोपी से पिस्टल का लायसेंस मांगा तो वो सही से जवाब नहीं दे पाया। आरोपी से करीब 1 लाख 50 हजार की 10 देशी पिस्टल, 10 हजार का एक मोबाइल जब्त किया गया। फिलहाल पुलिस इस पुरे मामले में आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H