मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। बुरहानपुर पुलिस ने हथियारों का जखीरा जब्त किया ( Burhanpur police confiscated a cache of weapons) है। पुलिस ने 21 देसी पिस्टल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों तस्कर पंजाब से देसी पिस्टल लेकर आते थे। उसके बाद बुरहानपुर और उसके आस-पास के जिलों में सप्लाई करते थे। 21 देसी पिस्टल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए है। 

इसे भी पढ़ेः जाको राखे साइयां, मार सके न कोयः भोपाल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान Train के नीचे आया बुजुर्ग, देखिए किस तरह बची जान

बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार ( Burhanpur SP Rahul Kumar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि तस्कर बाइक के माध्यम से देसी पिस्टल खकनार के पाचौरी से लेकर जा हैं। सूचना पर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान शिकारपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक चालकों को रुकने के लिए कहा। इसी दौरान मुख्य आरोपी मौके का फायदा उटाकर भागने में सफल रहा। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 21 देसी पिस्टल जब्त किया गया।

इसे भी पढ़ेः ओलावृष्टि से फसल बर्बादी पर एमपी की सियासत गर्मः कृषि मंत्री ने मंगवाई रिपोर्ट, सज्जन सिंह बोले- अभी तक अधिकारी सर्वे करने नहीं पहुंचे, ये क्या मुआवजा देंगे

ये लोग पंजाब से पिस्टल को मंगलवाकर बुरहानपुर और उसके आस-पास के जिलों में खपाते थे। मुख्य आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है। 21 देसी पिस्टलों की बाजार मूल्य कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए है।

इसे भी पढ़ेः ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली का अड्डा बना ‘CM Helpline’, Lalluram.Com पर पढ़िए पूरी डिटेल क्योंकि इस जाल में आप भी फंस सकते हैं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus