मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे का टिकट कटने के बाद विरोध के सुर तेज हो गए है। बुरहानपुर में समर्थकों ने नंदू भैया अमर रहे, निमाड़ की नैया नंदू भैया के नारे लगाए। स्व. नंदकुमार सिंह की पत्नी ने कहा कि मेरे पति ने पार्टी की सेवा करने में क्या कमी छोड़ी थी, जो आज हमें ये दिन देखना पड़ रहा हैं।

एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। टिकट वितरण के बाद राजनीतिक दलों को कुछ सीटों पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय नंदकुमार सिंह के बेटे हर्षवर्धन सिंह का टिकट कटने पर उनके समर्थकों में नाराजगी है। शनिवार को हर्षवर्धन सिंह के घर के बाहर समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान नंदू भैया अमर रहे, निमाड़ की नैया नंदू भैया के जमकर नारे लगाए गए।

टिकट वितरण को लेकर CM शिवराज का बड़ा बयान: कहा- MP के निर्माण के लिए कार्यकर्ता काम में जुटे, कांग्रेस के लोग कपड़े फाड़ रहे, दशहरे से पहले ही पुतले जल रहे

इसके बाद बैठक की गई, जिसमें पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, पूर्व कोषाध्यक्ष राजू जोशी, पूर्व महापौरअनिल भोसले, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजू पाटीदार, पूर्व जनपद अध्यक्ष काशीनाथ महाजन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष युवराज महाजन समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। स्व. नंदकुमार चौहान की पत्नी दुर्गेश्वरी देवी ने कहा कि मेरे पति ने क्या कमी छोड़ी थी, पार्टी की सेवा करने में जो आज हमें ये दिन देखना पड़ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हर्षवर्धन निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।

हर्षवर्धन ने लगाए गंभीर आरोप

रविवार को हर्षवर्धन सिंह बुरहानपुर पहुंचे। जहां रेलवे स्टेशन पर उनके स्वागत के लिए हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान हर्षवर्धन सिंह ने भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि लगातार दूसरी बार निमाड़ की जनता के साथ फरेब हुआ है। हमे धोखे में रखा गया, पहले ही बीजेपी ने कहा था कि हारे हुए को टिकट नहीं दिया जाएगा और जो की निर्दलीय से हारे हैं, जिन पर भ्रष्टाचार के तमाम आरोप है ऐसे लोगों को टिकट दिया है।

टिकट के बाद उठे विरोध को लेकर मंथन: MP कांग्रेस ने बुलाई बड़ी बैठक, कुछ सीटों पर प्रत्याशी बदलने की संभावना

निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर कही ये बात

हर्षवर्धन ने कहा कि जनता का सेवक हूं, जनता से चर्चा करूंगा जो मालिक कहेगा वह सेवक करेगा। वहीं निर्दलीय चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो जनता और मालिक कहेंगे वह मैं करूंगा। वरिष्ठ नेताओं से बात करना मैं उचित नहीं समझा, मेरे पास तो किसी का फोन नहीं आया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus