अंबिकापुर. एक पिकअप वैन में अचानक आग लगने से भगदड़ मच गई. आनन फानन में आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन यह कोशिश नाकाम रही और वैन धूधूकर जल उठा. देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप ले लिया. घटना के समय यह पिकअप वैन लुंड्रा के ग्रांम गेरसा से गेहूं भरकर अंबिकापुर आ रही थी.
आग लगने की जानकारी तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता उसके पहले ही वैन सहित उसमें भरा हुआ कई क्विटल गेहूं जलकर खाख हो गया.वहीं लोगों की माने तो यह आग जंगल से आई चिंगारी की वजह से लगी है. बहरहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
देखिये वीडियो –
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=VOprAW1G8ck[/embedyt]